रांची: Jharkhand High Court (झारखंड हाई कोर्ट) के जस्टिस गौतम कुमार चौधरी की अदालत में बुधवार को कांके विधानसभा क्षेत्र के विधायक समरीलाल के निर्वाचन (MLA Samrilal Case) को चुनौती देने वाली चुनाव याचिका पर सुनवाई हुई।
इस दौरान प्रतिवादी विधायक की ओर से गवाह युगल की गवाही दर्ज करायी गयी।
गवाह युगल ने अदालत (Court) को बताया कि वह समरीलाल को जानते हैं। वह दशकों से रांची में रहते हैं। वह स्थानीय है। प्रार्थी की ओर से गवाह का प्रति परीक्षण किया गया।
सुरेश बैठा ने चुनाव याचिका दायर की
मामले की अगली सुनवाई के लिए अदालत ने सात नवंबर की तिथि निर्धारित की है। इससे पूर्व प्रतिवादी की ओर से अधिवक्ता अमर सिन्हा और अधिवक्ता कुमार हर्ष (Amar Sinha and Advocate Kumar Harsh) ने पक्ष रखा।
उल्लेखनीय है कि प्रार्थी सुरेश बैठा (Applicant Suresh Baitha) ने चुनाव याचिका दायर की है। उन्होंने कांके विधायक समरीलाल के निर्वाचन को चुनौती दी है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि समरीलाल को झारखंड में SC कोटि के आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए। वह झारखंड के निवासी नहीं हैं।
इसलिए SC कोटि की विधानसभा सीट (Assembly Seat) से उनका निर्वाचन निरस्त किया जाये।