रांची: रांची में 10 जून को हुई हिंसा में (Ranchi Violence) शामिल पांच आरोपियों की (Accused) ओर से दाखिल जमानत अर्जी पर 13 अक्तूबर को सुनवाई होगी।
अपर न्यायायुक्त (Justice Commissioner) पीके शर्मा की अदालत में पिछली सुनवाई के दौरान केस डायरी की मांग की गई थी।
जेल से बाहर फहीम खान उर्फ मुन्ना की अग्रिम जमानत अर्जी पर
मामले में अफसर आलम, सबीर अंसारी, उस्मान उर्फ करण कछप, तबारक कुरैशी एवं सरफराज जेल में है। पांचों की ओर से 26 सितंबर को अर्जी दायर की गई है।
वहीं जेल से बाहर फहीम खान उर्फ मुन्ना की अग्रिम जमानत अर्जी पर 29 अक्तूबर को सुनवाई होगी। सभी आरोपी (Accused) डेली मार्केट कांड संख्या 16/2022 में आरोपी है।