ED व CAPF टीम पर हमले की CBI जांच पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल, संदेशखाली…

Central Desk
1 Min Read

Supreme Court : संदेशखाली (Sandeshkhali) में ED और CAPF टीम पर हुए हमले की CBI जांच को चुनौती देने वाली पश्चिम बंगाल सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) सोमवार को सुनवाई करेगा।

न्यायमूर्ति BR गवई और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की पीठ 11 मार्च को मामले की सुनवाई करेगी।

5 मार्च को पारित एक आदेश में, कलकत्ता हाई कोर्ट (Calcutta High Court) ने एक स्वतंत्र सीबीआई जांच का आदेश दिया था और पश्चिम बंगाल पुलिस को हमले के Mastermind आरोपी शेख शाहजहाँ को उसी दिन CID की हिरासत से सीबीआई को सौंपने का निर्देश दिया था।

इसके खिलाफ, राज्य सरकार ने शीर्ष अदालत में एक विशेष अनुमति याचिका (SLP) दायर की और कहा कि जांच को CBI को ट्रांसफर करने का कलकत्ता हाई कोर्ट का आदेश जल्दबाजी में दिया गया।

मामले को तत्काल सूचीबद्ध करने के लिए न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष दो बार उल्लेख किए जाने के बावजूद राज्य सरकार की याचिका पर Supreme Court में अब तक सुनवाई नहीं हो सकी है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article