धनबाद: धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश अखिलेश कुमार की अदालत में अपने ही चचेरे भाई की हत्या के साजिश में 6 साल से जेल में कैद झरिया के पूर्व BJP विधायक संजीव सिंह समेत अन्य के मामले पर सुनवाई हुई।
6 दिसंबर को होगी सुनवाई
इस दौरान सूचक अभिषेक सिंह की ओर से अदालत में आवेदन दायर कर कहा गया कि उन्होंने निचली अदालत के उस आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दी है, जिसमें पिंटू सिंह उर्फ जैनेंद्र सिंह के मुकदमे की सुनवाई अन्य अभियुक्तों से अलग कर दी गई है।
हाई कोर्ट में सुनवाई की आस में उन्होंने समय की मोहलत मांगी। बता दें कि अदालत ने सुनवाई के लिए 6 दिसंबर की तारीख निर्धारित की है।