रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े आचार संहिता उल्लंघन मामले में बुधवार को एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश अनामिका किस्कु की अदालत में सुनवाई हुई। अदालत ने सुनवाई के बाद मामले की अगली तिथि दो जून निर्धारित की है।
मामला लोकसभा चुनाव 2019 से जुड़ा
उल्लेखनीय है कि यह मामला लोकसभा चुनाव 2019 से जुड़ा है। लोकसभा चुनाव में वोट देने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन अरगोड़ा स्थित संत फ्रांसिस स्कूल में बूथ नंबर 288 में वोट देने गये थे।
इसी दौरान दोनों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का पट्टा लगाया हुआ था। मामले को लेकर कार्यपालक दंडाधिकारी राकेश रंजन ने अरगोड़ा थाने में आचार संहिता उल्लंघन का एफआईआर दर्ज कराया था।