धनबाद: SAIL (Bokaro Steel plant) में नियुक्ति घोटाले (Scams) की सुनवाई सोमवार को CBI के विशेष न्यायाधीश राजकुमार मिश्रा (Justice Rajkumar Mishra) की अदालत में हुई।
कांड के आरोपी (Accuse) पूर्व राज्यपाल सैयद सिब्ते रजी के बेटे सैयद मो रजी, उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस DGR पटनायक (Judge Justice DGR Patnaik) के पुत्र योगेश चंद्र पटनायक, मध्यप्रदेश के राज्यसभा MP व पूर्व केंद्रीय श्रम मंत्री सत्यनारायण जटिया के पुत्र राजकुमार जटिया, BSL के पूर्व MD बीके सिंह (MD BK Singh) के पुत्र रितेश समेत अन्य आरोपी हाजिर थे। उन सभी के विरुद्ध न्यायाधीश ने आरोप (Accuse) तय किया।
अदालत ने CBI चंदन कुमार सिंह को गवाह पेश करने का आदेश दिया
कोर्ट ने जब यह पूछा कि आप लोगों ने नियुक्ति प्रक्रिया का दुरुपयोग कर अपनी नियुक्ति ली है, सभी आरोपियों ने खुद को निर्दोष (Innocent) बताया और सुनवाई की मांग की।
अदालत ने विशेष लोक अभियोजक CBI चंदन कुमार सिंह को गवाह पेश करने का आदेश दिया है।