धनबाद : पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह (Neeraj Singh) सहित चार लोगों की हत्या में शूटर (Shooter) सप्लाई करने वाले आरोपी मुन्ना बजरंगी के खास रिंकू सिंह उर्फ विकास सिंह उर्फ धर्मेन्द्र सिंह के मुकदमे की सुनवाई सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायाधिश अखलेश कुमार की अदालत में हुई।
सुनवाई के दौरान अपर लोक अभियोजक कुलदीप शर्मा ने गवाह पेश करने हेतु समय की मांग की।
अदालत ने गवाह पेश करने का आदेश दिया है। बताया गया हैं कि इस मामले में रिंकू सिंह जमानत पर है।