पूर्व गोलकीपर की अपील पर सुप्रीम कोर्ट में 4 जनवरी को सुनवाई

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: भारत के पूर्व गोलकीपर कल्याण चौबे ने सर्वोच्च अदालत में अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के नए चुनाव कराने को लेकर याचिका दायर की है, जिसकी सुनवाई चार जनवरी को होगी।

एक सूत्र ने शनिवार को आईएएनएस से इस बात की पुष्टि की।

सन् 1999 से 2000 तक राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में खेल चुके चौबे ने इस महीने की शुरुआत में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की, जिसमें उन्होंने एआईएफएफ की मौजूदा कार्यकारी समिति के विस्तार पर रोक लगाने और महासंघ के चुनाव करने की अपील की है।

उन्होंने शीर्ष अदालत से यह भी अपील की है कि वह मौजूदा चुनाव योग्यता की प्रक्रिया में सुधार करें, ताकि पूर्व खिलाड़ी भी चुनावों में हिस्सा ले सकें और एआईएफएफ के फैसलों में हिस्सा ले सकें।

चौबे ने पहले आईएएनएस से बात करते हुए कहा था, मैंने सिर्फ दो चीजों की मांग की है।

- Advertisement -
sikkim-ad

एक नेशनल स्पोर्ट्स कोड के मुताबिक, जिस तरह से एआईएफएफ को चलाया जा रहा है, वो नियमों के हिसाब से नहीं है।

एआईएफएफ को इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का अनुकरण करना चाहिए और नए चुनाव कराने चाहिए।

उन्होंने कहा, दूसरा, एआईएफएफ ने एक अजीब शर्त रख दी है कि अगर कोई महासंघ का चुनाव लड़ना चाहता है तो उसे राज्य संघ में कम से कम चार साल तक किसी पद पर रहना अनिवार्य है।

चौबे ने कहा, मैंने जो मांगा है वो यह है कि अगर पूर्व फुटबाल खिलाड़ी चुनाव लड़ना चाहते हैं तो उन्हें मौका मिलना चाहिए, चाहे वो चुनाव लड़ने के पैमानों को पूरा करें या नहीं।

एआईएफएफ ने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर करते हुए मौजूदा कार्यकारी समिति के कार्यकाल को 21 दिसंबर तक विस्तार देने की अपील की थी।

इसके पीछे महासंघ का तर्क यह था कि कोर्ट द्वारा गठित की गई प्रशासकों की समिति ने अभी तक नया संविधान नहीं बनाया है जिसके मुताबिक चुनाव होने हैं।

Share This Article