दुमका कोर्ट में आज से शुरू होगी अंकिता हत्याकांड की सुनवाई

News Aroma Media
2 Min Read

दुमका : अंकिता हत्याकांड की सुनवाई शुक्रवार, 23 सितंबर से जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह विशेष न्यायाधीश रमेश चन्द्रा (Ramesh Chandra) की अदालत में शुरू होगी।

23 सितंबर को ही केस डायरी की कॉपी बचाव पक्ष के अधिवक्ता को सौंपने के बाद दोनों आरोपियों पर चार्ज फ्रेम किया जाएगा।

बचाव पक्ष की वकील को केस डायरी एवं अन्य कागजातों की फोटो कॉपी सौंपी जाएगी। बताया जा रहा है कि इस मामले में आरोपी शाहरुख (Shahrukh) एवं नईम (Naeem) की ओर से अधिवक्ता सिकंदर मंडल (Advocate Sikandar Mandal) केस लड़ेंगे।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने दोनों आरोपियों को वकील मुहैया कराया

दोनों आरोपियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार (District Legal Services Authority) की ओर से अधिवक्ता मुहैया कराया गया है।

गौरतलब है कि 23 अगस्त को दोनों आरोपियों ने खिड़की से पेट्रोल छिड़कर छात्रा अंकिता को जला दिया था, जिसकी मौत रांची रिम्स (RIMS) में इलाज के दौरान हो गई थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

अंकिता की मौत के बाद दुमका के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा था और दोनों दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर तेज आंदोलन (Protest) शुरू कर दिया गया था।

पुलिस ने 8 सितंबर को चार्जशीट कोर्ट को सुपुर्द कर दिया। चार्जशीट करीब 100 पन्ने का है। कोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए अगली सुनवाई की तिथि 23 सितंबर को मुकर्रर की गई है।

Share This Article