रांची: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन (Dr. Ravi Ranjan) और जस्टिस एसएन प्रसाद (SN. Prasad) की खंडपीठ में शुक्रवार को धनबाद (Dhanbad) के दिवंगत जज उत्तम आनंद मर्डर (Uttam Anand Murder Case) मामले में सुनवाई हुई।
अगली सुनवाई 4 नवंबर को
अदालत में CBI की ओर से जांच की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की गई। इसमें कहा गया कि CBI इस मामले की जांच में इंटरपोल (Interpol) की मदद ले रही है।
इसके बाद अदालत ने CBI को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है। मामले में अगली सुनवाई चार नवंबर को होगी।