Alamgir Alam Bail: टेंडर घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले के आरोपित पूर्व मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) की बेल पर झारखंड हाई कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी।
इससे पहले नाै अगस्त को रांची प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (Prevention of Money Laundering Act) की विशेष कोर्ट ने आलमगीर आलम की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद पूर्व मंत्री ने अपनी बेल के लिए झारखंड हाई कोर्ट में गुहार लगायी है।
मनीष रंजन से भी हो चुकी है पूछताछ
आलमगीर आलम को ED ने पूछताछ के बाद 15 मई को गिरफ्तार किया था। ED इसी केस में राज्य के वरीय IAS अधिकारी मनीष रंजन से भी पूछताछ कर चुकी है।
इस केस में आलमगीर आलम के OSD रहे संजीव लाल (Sanjeev Lal) और उसके सहयोगी जहांगीर आलम की भी गिरफ्तारी हो चुकी है। इनके ठिकानों से एजेंसी ने 35 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश बरामद किये थे।