धनबाद में जमीन कारोबारी अजय पासवान के हत्या के आरोपी की जमानत अर्जी पर हुई सुनवाई

6 दिसंबर 22 की रात 9 बजे हत्याकांड को अंजाम दिया गया था

News Update
1 Min Read

धनबाद : जमीन कारोबारी (Land Dealer) अजय पासवान की हत्या (Ajay Paswan Murder) के आरोप में जेल में बंद नामजद आरोपी जय मंगल हाजरा की जमानत अर्जी (Bail Application) पर सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुजीत कुमार सिंह की अदालत में सुनवाई हुई।

अदालत ने पुलिस को कांड दैनिकी पेश करने का आदेश दिया गया है। बतातें चलें 4 फरवरी 23 को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (Chief Judicial Magistrate) की अदालत ने जय मंगल की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी।

6 दिसंबर 22 की रात 9 बजे हत्याकांड को अंजाम दिया गया था।

Share This Article