Chhavi Ranjan Bail : शुक्रवार को झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में Ranchi के पूर्व DC छवि रंजन (Chhavi Ranjan) की बेल (Bail) याचिका सुनवाई हुई।
सुबह सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से वकील ने जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा।
हाईकोर्ट (High Court) ने ED को जवाब दाखिल करने के लिए समय दे दिया। अब मामले की अगली सुनवाई 19 अप्रैल को जस्टिस सुजित नारायण प्रसाद की कोर्ट में होगी।
जमीन घोटाले में में 2023 में हुए थे अरेस्ट
बता दें कि जमीन घोटाला (Land Scam) मामले में IAS छवि रंजन को ED ने मई 2023 में गिरफ्तार (Arrest) किया था। बाद में छवि रंजन (Chhavi Ranjan) को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अभी वह जेल में बंद हैं।
जमीन घोटाला (Land Scam) का यह मामला हेहल अंचल के बजरा मौजा की 7.16 एकड़ जमीन की जमाबंदी को रद्द करने से जुड़ा है।
गौरतलब है कि जमीन के दस्तावेज में हेराफेरी कर सेना के कब्जेवाली जमीन की खरीद-बिक्री मामले में 13 अप्रैल 2023 को IAS अधिकारी छविरंजन सहित 18 लोगों के 21 ठिकानों पर छापेमारी (Raid) की थी।
छापेमारी के बाद छवि रंजन को पूछताछ के केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने समन भेजा।
24 अप्रैल को तीसरे समन पर IAS अधिकारी पूछताछ के लिए ED दफ्तर पहुंचे थे। दूसरी बार 4 मई को ED कार्यालय पहुंचे, तो करीब 10 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें अरेस्ट कर लिया था।