झारखंड हाई कोर्ट में कुख्यात कैदी संदीप थापा की जमानत याचिका पर हुई सुनवाई

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में जेल में बंद कुख्यात संदीप थापा की जमानत याचिका (Bail Plea) पर मंगलवार को सुनवाई हुई। प्रार्थी ने दो सप्ताह का समय मांगा, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया।

संदीप थापा को निचली अदालत ने उम्रकैद की दी है। सजा को हाई कोर्ट (HC) में चुनौती देते हुए क्रिमिनल अपील (Criminal Appeal) दाखिल की गई है। इसी मामले में उसकी ओर से जमानत की गुहार अदालत से लगाई गई है।

संदीप थापा को 25 जून, 2022 को सुनाई थी उम्र कैद की सजा

उल्लेखनीय है कि रांची सिविल कोर्ट (Ranchi Civil Court) ने संदीप थापा को सुरेंद्र राय हत्याकांड मामले में दोषी मानते हुए 25 जून, 2022 को उम्र कैद की सजा सुनाई थी।

19 अक्टूबर, 2006 को नामकुम थाना क्षेत्र में BJP नेता सुरेंद्र राय हत्या हुई थी, जिसमें संदीप थापा समेत अन्य पांच को आरोपित बनाया गया था।

Share This Article