रांची: ED के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत में शुक्रवार को झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) के अधिवक्ता Rajiv Kumar की जमानत याचिका (Bail Application) पर सुनवाई हुई।
सुनवाई के दौरान ED ने जवाब दाखिल करने के लिए समय देने का आग्रह किया। ED के आग्रह को स्वीकार करते हुए अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 24 सितम्बर निर्धारित की है।
इससे पहले कोलकाता से जुड़े एक मामले में अधिवक्ता राजीव कुमार को बेल मिल चुकी है। शुक्रवार को कोलकाता पुलिस की सुरक्षा में इन्हें रांची ED के अदालत में सशरीर पेश किया गया।
राजीव कुमार की कोलकाता से गिरफ्तारी हुई थी
इसके बाद राजीव कुमार को 14 दिनों के न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया गया।
उल्लेखनीय है कि 31 जुलाई को झारखंड हाई कोर्ट (JHC) के अधिवक्ता राजीव कुमार की कोलकाता (Kolkata) से गिरफ्तारी (Arrest) हुई थी।
व्यवसायी अमित अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि एक जनहित याचिका (Public Interest Litigation) में राहत पहुंचाने के नाम पर अधिवक्ता ने पहले 10 करोड़ रुपये की मांग की थी लेकिन बाद में एक करोड़ रुपये देने की बात तय हुई।