रांची: मनी लाउंड्रिंग (Money Laundering) मामले के आरोपित वकील राजीव कुमार और कारोबारी अमित अग्रवाल की ओर से दाखिल डिस्चार्ज अर्जी (Discharge Petition) पर शनिवार को ED के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत में आंशिक सुनवाई हुई।
अदालत (Court) ने अगली सुनवाई की तारीख 25 मार्च निर्धारित की है। याचिकाकर्ता की ओर से कोर्ट से समय की मांग की गई।
आरोप मुक्त की अर्जी
दोनों ने आरोप गठन से पूर्व मामले में खुद को निर्दोष बताते हुए अदालत से आरोप मुक्त करने की अर्जी (Application) दाखिल की है।
उल्लेखनीय है कि ED ने 13 अक्टूबर 2022 को राजीव कुमार एवं अमित अग्रवाल के खिलाफ आरोप पत्र (Charge Sheet) दाखिल किया था।
मामले में अब उनके खिलाफ आरोप गठन होना है। इसके पहले उनकी ओर से Discharge Petition दाखिल की गई है।