Chhavi Ranjan and Vishnu Aggarwal Discharge petition: चेशायर होम रोड की एक एकड़ ज़मीन की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री से जुड़े मामले (Land Buying and Selling Matters ) में रांची के पूर्व DC Chhavi Ranjan और कारोबारी विष्णु अग्रवाल की डिस्चार्ज पिटीशन पर शनिवार को PMLA के विशेष न्यायाधीश योगेश कुमार की अदालत में सुनवाई हुई।
सुनवाई के दौरान दोनों की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा गया, जिसके बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए छवि रंजन के डिस्चार्ज पिटीशन पर 27 सितंबर और कारोबारी विष्णु अग्रवाल के डिस्चार्ज पिटीशन पर पांच अक्टूबर की तिथि निर्धारित की है।
सभी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
रांची के बड़गाईं अंचल के चेशायर होम रोड की जमीन (Cheshire Home Road land) की अवैध तरीके से खरीद बिक्री से जुड़े इस केस में ED ने रांची के पूर्व DC छवि रंजन, बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, सेना के कब्जे वाली जमीन का फर्जी रैयत प्रदीप बागची, जमीन कारोबारी अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान व मोहम्मद सद्दाम, अमित अग्रवाल और दिलीप घोष को गिरफ्तार किया था। सभी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल भी हो चुकी है।