रांची पूर्व DC छवि रंजन की जमानत याचिका पर हुई सुनवाई, 12 दिसंबर को आएगा फैसला

News Update
1 Min Read

DC Chhavi Ranjan’s Bail Plea: सेना की जमीन से जुड़े बहुचर्चित लैंड स्कैम मामले (Land Scam Cases) में फंसे रांची के पूर्व उपायुक्त (डीसी) छवि रंजन (Chhavi Ranjan) की जमानत याचिका पर फैसला अब 12 दिसंबर को सुनाया जाएगा।

रांची की प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) की विशेष अदालत में आज सोमवार को इस याचिका पर सुनवाई हुई। मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा की जा रही है, जिसने इस मामले में कांड संख्या 01/2023 दर्ज की है।

क्या है मामला?

Land Scam में सेना की जमीन की खरीद-बिक्री फर्जी दस्तावेजों के सहारे की गई थी। अब तक की जांच में ED ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें छवि रंजन के अलावा प्रमुख नाम अमित अग्रवाल, दिलीप घोष, राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, कथित रैयत प्रदीप बागची, और जमीन कारोबारी अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान और मोहम्मद सद्दाम शामिल हैं।

Share This Article