
Statement on Sikhs Case: सिखों पर दिए गए बयान मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ दाखिल निगरानी अर्जी पर सोमवार को सुनवाई नहीं हो सकी।
हालांकि राहुल गांधी के अधिवक्ता ने विशेष न्यायाधीश (MP/MLA) की अदालत में वकालतनामा दाखिल किया। अदालत ने सुनवाई की अगली तिथि 14 अप्रैल तय की है।
सिखों के लिए भारत में अच्छा माहौल नहीं है
तिलमापुर सारनाथ के नागेश्वर मिश्र (Nageshwar Mishra) ने अदालत में निगरानी अर्जी दाखिल की है। उनका आरोप था कि राहुल गांधी ने सितंबर 2024 में अमेरिका दौरे के दौरान बयान दिया था।
राहुल ने कहा था कि सिखों के लिए भारत में अच्छा माहौल नहीं है। ऐसे बयान से देश में गृह युद्ध जैसे हालात हो सकते हैं। इस मामले की सुनवाई MP-MA कोर्ट के विशेष न्यायाधीश कर रहे हैं।