आजम खान के खिलाफ तीन नई एफआईआर पर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई

News Aroma Media

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान (Aajam Khan) के खिलाफ तीन नए FIR दर्ज होने का मामला आज Supreme Court में रखा गया.

वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने चीफ जस्टिस यूयू ललित (UU Lalit) की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष मेंशन करते हुए कहा कि 87 केस थे। मुश्किल से आजम खान को जमानत मिली। अब नए केस बना दिए गए।

सिब्बल ने कहा कि यूनिवर्सिटी (University) में नगर निगम की मशीन मिलने से लेकर कई बातें कही जा रही हैं। बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो गई है।

उसके बाद चीफ जस्टिस ने कल यानी 29 सितंबर को सुनवाई करने का आदेश दिया।

उल्लेखनीय है कि 19 मई को सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान को अंतरिम जमानत दी थी।