Former CM Hemant Soren: मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के आरोपित पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के खिलाफ ED की ओर से दर्ज शिकायत वाद पर रांची सिविल कोर्ट के CJM केके मिश्रा की अदालत में बुधवार को सुनवाई हुई।
सुनवाई के दौरान अदालत ने हेमंत सोरेन की ओर से कोई उपस्थित नहीं हुआ। इसके बाद कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 18 अप्रैल की तिथि निर्धारित की है।
इससे पूर्व ED ने समन के आदेश का अनुपालन नहीं करने को लेकर अदालत में दाखिल शिकायतवाद पर अदालत ने समन जारी किया था।
जारी समन के तहत Hemant Soren को अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया था।इससे पूर्व मामले में बीते चार मार्च को अदालत ने संज्ञान लिया था।