Shambhu Border: किसान आंदोलन की वजह से 10 महीने से बंद हरियाणा और पंजाब की शंभू बॉर्डर (Shambhu Border) खोलने पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।
इसके अलावा 22 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत पर भी कोर्ट सुनवाई करेगा।
डल्लेवाल एफएसपी (Dallewal FSP) कानून की मांग को लेकर अनशन पर हैं। हालांकि पहले 17 दिसंबर को सुनवाई होने की सूचना सामने आई थी।
नेता डल्लेवाल की सेहत पर भी जताई थी चिंता
मामले से जुड़े सीनियर एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य (Vasu Ranjan Shandilya) ने बताया कि पिछली बार कोर्ट ने मौखिक रूप से 17 तारीख कही थी, लेकिन जब Order जारी हुआ था तो उसमें 18 तारीख मेंशन थी।
13 दिसंबर की सुनवाई में Supreme Court ने शंभू बॉर्डर तुरंत खोलने का आदेश देने से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि पंजाब और हरियाणा सरकार किसानों को हाईवे छोडक़र किसी दूसरी जगह प्रदर्शन शिफ्ट करने या कुछ समय के लिए स्थगित करने के लिए मनाए।
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने किसान नेता डल्लेवाल की सेहत पर भी चिंता जताई थी। कोर्ट ने पंजाब सरकार को निर्देश दिया था कि वह डल्लेवाल को फौरन मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाएं। डल्लेवाल से अनशन तुड़वाने के लिए कोई जबरदस्ती न की जाए।