रांची: राज्य के सभी जिले के कोर्ट का समय 26 जून से बदल जायेगा।
झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) ने शनिवार को पत्र जारी कर डे कोर्ट (Day Court) में सुनवाई शुरू करने की सूचना जारी कर दी है।
डे कोर्ट में अदालत के कामकाज का समय सुबह 10:30 से लेकर शाम के पांच बजे तक निर्धारित किया गया है।
फिलहाल झारखंड की निचली अदालतों में मॉर्निग कोर्ट (Morning Court) में सुनवाई हो रही थी।
रांची सिविल कोर्ट (Ranchi Civil Court) सहित झारखंड के सभी जिला न्यायालयों में पांच अप्रैल से मॉर्निंग कोर्ट में मुकदमों की सुनवाई हो रही थी, जो अब डे कोर्ट में होगी।