रांची: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में चार अक्टूबर से फिजिकल सुनवाई शुरू होने जा रही है।
इसको लेकर हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल गौतम चौधरी ने शुक्रवार को एसओपी जारी के अनुसार हाईकोर्ट सप्ताह में तीन दिन (सोमवार, मंगलवार और गुरुवार) फिजिकल मोड और दो दिन (बुधवार और शुक्रवार) वर्चुअल मोड में होगी।
इस दौरान कोरोना नियमों का पालन करना होगा। इसको लेकर कोर्ट ने सख्त आदेश दिया है।
उल्लेखनीय है कि बीते गुरुवार को झारखंड हाई कोर्ट ने फैसला लेते हुए शुक्रवार से राज्य के सभी सिविल कोर्ट में फिजिकल सुनवाई को लेकर पत्र जारी किया था।
राज्य के सभी जिला न्यायालय और उपमंडल न्यायालय को कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए अगले आदेश तक के लिए फिजिकल तरीके से काम शुरू करने का निर्देश दिया था।