झारखंड हाइकोर्ट में 26 से शुरू होगी सुनवाई

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सख्त निर्देश के बाद लगभग एक सप्ताह से न्यायिक कार्यों पर पूरी तरह से ब्रेक लगा हुआ है लेकिन इस गंभीर कोरोना काल में भी न्यायिक कार्य जारी रखने के लिए झारखंड हाईकोर्ट प्रतिबद्ध है।

रविवार को झारखंड हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार ने पत्र जारी कर इस बात की सूचना दी है कि झारखंड हाईकोर्ट में सोमवार से अगले आदेश तक सिर्फ अत्यंत आवश्यक मामलों की ही सुनवाई की जाएगी।

महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई के लिए अधिवक्ताओं को अदालत से विशेष आग्रह करना होगा।

पत्र में स्पष्ट कहा गया है की महत्वपूर्ण मामलों के अलावा अन्य मामलों की सुनवाई फिलहाल अगले आदेश तक स्थगित रहेगी।

मामलों की सुनवाई ऑनलाइन ही की जाएगी और वर्ष 2021 में दायर याचिकाओं पर ही हाईकोर्ट फिलहाल सुनवाई करेगा। इस संबंध में रजिस्ट्रार जनरल ने आदेश जारी कर दिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

केस की फाईलिंग का कार्य पूर्व की तरह ही किया जायेगा। केस फाईलिंग की व्यवस्था में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Share This Article