Heated debate on the issue of farmers and energy friends in Jharkhand Assembly: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन गुरुवार को किसानों और ऊर्जा मित्रों के मुद्दे पर जमकर बहस हुई।
विधायक हेमलाल मुर्मू ने सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि धान की खरीद तय लक्ष्य से काफी कम हुई है।
किसानों को हो रहा नुकसान
हेमलाल मुर्मू ने सदन में बताया कि किसानों के एक क्विंटल धान पर 10 किलो की कटौती की जा रही है, जिससे उन्हें 240 रुपये का नुकसान हो रहा है।
बिचौलिए किसानों से कम कीमत पर धान खरीदकर फायदा कमा रहे हैं।
सरकार का पक्ष
कृषि मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि 2.44 लाख किसानों का निबंधन हो चुका है और 37 फीसदी किसानों को भुगतान मिल गया है।
उन्होंने आश्वासन दिया कि अप्रैल तक सभी किसानों को बकाया राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।
ऊर्जा मित्रों का बकाया भुगतान
विधायक राज सिन्हा ने ऊर्जा मित्रों के बकाया भुगतान का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि करीब पौने पांच सौ ऊर्जा मित्रों को पिछले पांच महीने से वेतन नहीं मिला है।
इस पर प्रभारी मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने जवाब दिया कि ऊर्जा मित्रों को ऊर्जा साथी के रूप में समायोजित किया गया है और जिन पर कोई आरोप नहीं है, उन्हें जल्द ही भुगतान किया जाएगा।
ठगी की शिकायत
राज सिन्हा ने मीटर लगाने वाली कंपनी पर ठगी का आरोप लगाया।
प्रभारी मंत्री ने बताया कि कंपनी की 2.84 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी जब्त कर ली गई है और उपभोक्ताओं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।