जमशेदपुर में बाइक और कार में जोरदार टक्कर, दो घायल

Digital News
1 Min Read

जमशेदपुर: बड़शोल थाना (Barshol Police Station) अंतर्गत NH 49 पर आज गुरुवार को खंडामौदा चौक के पास बाइक और कार में जोरदार टक्कर हो गई।

इस दुर्घटना (Accident) में बाइक पर सवार बहरागोड़ा के रजलाबांध पंचायत के जागधा गांव निवासी 22 वर्षीय अनिल कपाट तथा 25 वर्षीय राम पद नायेक बुरी तरह से घायल हो गये हैं।

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा एंबुलेंस (Ambulances) से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बहरागोड़ा लाया गया। प्राथमिक उपचार (First Aid) के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए दोनों को बारीपदा रेफर कर दिया गया।

टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और कार का भी अगला भाग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त (Damaged) हो गया। इस दुर्घटना में कार का चालक बाल-बाल बच गया।

Share This Article