गिरिडीह : धनवार-गिरिडीह सड़क मार्ग पर हीरोडीह थाना अंतर्गत नीमाडीह के समीप रविवार की अहले सुबह सड़क हादसे (Road Accident) में घटनास्थल पर ही दो युवकों की मौत (Death) हो गई।
मृतकों की पहचान तेलोडीह निवासी मुन्ना अंसारी के 24 वर्षीय पुत्र मो. हारुन अंसारी और चैताडीह निवासी अमीन अंसारी के 24 वर्षीय पुत्र शेख अंसारी (Sheikh Ansari) के रूप में हुई है।
शादी समारोह से वापस लौट रहे थे दोनों युवक
दोनों गिरिडीह सदर प्रखंड के जगमनरायडीह (Jagmanraydih) में अपने एक दोस्त की शादी समारोह में शामिल होकर बाइक से वापस खोरीमहुआ लौट रहे थे। इसी दौरान नीमाडीह के पास विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से उनकी बाइक टकरा गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। हादसे की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त बाइक (Crashed Bike) जब्त कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
दोनों के परिजनों को भी हादसे की सूचना दे दी गई है। सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में पोस्टमार्टम के बाद दोनों का शव परिजनों को सौंप दिया गया। दोनों युवकों की दुखद मौत से क्षेत्र में सन्नाटा पसरा है।