पलामू: जपला-हैदरनगर मुख्य पथ (Japla-Haidernagar Main Road) पर निमियादोहर मोड़ के समीप एक हाइवा ने स्कर्पियो को जोरदार टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में स्कर्पियो (Scorpio) चालक बुरी तरह से घायल हो गया है। टक्कर इतनी भयानक थी कि स्कर्पियो के परखच्चे उड़ गए।
घायल को इलाज के लिए हुसैनाबाद (Hussainabad) अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी हैदरनगर पुलिस (Haidernagar Police) को दी।
सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और हाइवा और कार को अपने कब्जे में ले लिया।