Affordable SUV In Diwali: अगर आप भी इस त्यौहार एक नई कार (New Car) खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां हम आपको बताने वाले हैं ऐसी तीन SUV के बारे में जो 10 लाख रुपये से कम के बजट में आ जाती हैं।
Maruti Suzuki Brezza
इस लिस्ट में पहली SUV Maruti Suzuki Brezza है जिसके बेस वैरिएंट की कीमत 8.29 लाख रुपये (EX-शोरूम) से शुरू होती है। मारुति ब्रेजा में 1.5-लीटर का स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है।
यह SUV पेट्रोल में 19.8 और सीएनजी में 25.51 किलोमीटर प्रति किलो की क्लेम्ड माइलेज देती है। अगर सेफ्टी की बात करें तो, इसे ग्लोबल NCAP में 5-स्टार की सुरक्षा रेटिंग दी गई है।
फीचर्स
फीचर्स के लिहाज से देखें तो मारुति ब्रेजा अपने सेगमेंट में की सबसे अपडेटेड फीचर्स से लैस है। इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले (Wireless Android Auto and Apple CarPlay) के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर साउंड सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस फोन चार्जर, सिंगल-पैन सनरूफ और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Tata Punch SUV
इस लिस्ट में दूसरी और मजबूती में सबसे सुरक्षित कार TATA Punch SUV है। इस कॉम्पैक्ट SUVकी कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होकर 9.52 लाख रुपये (EX-शोरूम) तक जाती है।
इतने बजट में टाटा पंच 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है। टाटा पंच साइज में भले ही छोटी दिखती है, लेकिन इसमें 5 लोग आसानी से बैठ सकते हैं। इसमें 366 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है।
यहां जानें फीचर्स
पंच में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 88 bhp की पॉवर और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल के साथ 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (Automatic Gearbox) का भी विकल्प उपलब्ध है। कंपनी ने हाल ही में इसके सीएनजी ऑप्शन को भी लॉन्च किया है जो ट्विन सिलेंडर तकनीक के साथ आता है। किया
Hyundai Exter
इस लिस्ट में तीसरी कार Hyundai Exter है जिसकी दिल्ली EX-शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। अगर आप 10 लाख रुपये से कम बजट में एक फीचर्स से भरपूर एसयूवी ढूंढ रहे हैं तो एक्सटर आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है।
इस SUV की सबसे खास बात ये है कि इसके बेस वैरिएंट से ही इसमें कई फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर दिए गए हैं। कार के स्टैंडर्ड फीचर्स में डुअल कैमरा Dash Cam, 6 एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, TPMS, थ्री पॉइंट सीटबेल्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं जो सभी वेरिएंट में मिल रहे हैं। यह कार 60 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स (Connected Car Features) से लैस है।
यहां जानें फीचर्स
Hyundai Exter में 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (Naturally Aspirated Petrol Engine) दिया गया है। यह इंजन 6000 RPM पर 81 BHP की पॉवर और 4000 RPM पर 114 NM का टॉर्क जनरेट करता है।
कंपनी ने इसे CNG वर्जन में भी पेश किया है। पेट्रोल वेरिएंट में Exeter की माइलेज 19.4kmpl है, जबकि CNG में ये SUV 27.1 km/kg की माइलेज दे सकती है।