मुंबई: लगातार तीन दिनों की तेजी के बाद सोने में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। सोने (Gold) के दाम में आई इस कमी के बाद ग्राहकों में काफी खुशी है।
सरकार की ओर से आयात शुल्क (Import Duty) बढ़ाए जाने के बाद भी इस तरह गिरावट से बाजार में खलबली मची हुई है। लेकिन इसे खुदरा रेट पर खरीदने वाले काफी खुश हैं।
दाम गिरने से उन्हें इसकी खरीदारी करने में आसानी और बचत भी हो रही है। बहरहाल अब देखना होगा कि सरकार और कितना आयात शुरू बढाएगी।
बुधवार के कारोबारी सत्र में भी सोने और चांदी के रेट में गिरावट (Gold and silver rates fall) दर्ज की गई और यह 50656 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक गिर गया। एक समय यह 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। जिससे अब तक सोना 5598 रुपये टूट गया है।
चांदी रिकॉर्ड स्तर से 20120 रुपये गिरी
इसी तरह चांदी एक समय 76008 रुपये प्रति किलो पर पहुंचकर 55888 रुपये के स्तर पर चल रही है। इस तरह इसमें रिकॉर्ड स्तर से 20120 रुपये की गिरावट है।
बुधवार सुबह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर सोने में तेजी और चांदी में गिरावट देखी गई।
इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (India Bullion Association) की तरफ से बुधवार को जारी रेट के अनुसार सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 212 रुपये गिरकर 50656 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
इसी तरह चांदी 209 रुपये प्रति किलो टूटकर 55888 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। बता दें कि आज सोने के दाम इतने चढ़ चुके हैं कि आम आदमी की पहुंच से ये दूर हो गया है।