तूफान ‘मोचा’ के कारण 8 से 12 मई के बीच तेज बारिश और तूफान की चेतावनी

News Aroma Media
3 Min Read

नई दिल्ली: पूरे देश में इनदिनों मौसम लगातार करवट बदल रहा है। कहीं बारिश कहीं आंधी तूफान (Thunderstorm) का दौर चल रहा है। उत्तर भारत में जहां एक ओर बारिश (Rain) का दौर थमता दिख रहा है।

वहीं दूसरी ओर तापमान में वृद्धि होने लगी है। मौसम विभाग ने कई हिस्सों में 8 मई से 12 मई तक चक्रवाती तूफान के साथ भारी बारिश (Rain) की चेतावनी दी है।

शनिवार को बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में एक चक्रवात बना, इस मौसम वैज्ञानिक अगले सप्ताह संभावित गंभीर चक्रवाती तूफान मोचा (Cyclonic Storm Mocha) के विकास के पहले चरण के रूप में देख रहे हैं।

तूफान 'मोचा' के कारण 8 से 12 मई के बीच तेज बारिश और तूफान की चेतावनी-Heavy rain and storm warning between May 8 and 12 due to cyclone 'Mocha'

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ओलावृष्टि की संभावना

मौसम विभाग (Weather Department) ने 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में खराब मौसम के लिए मछुआरों को चेतावनी दी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

IMD ने यह भी सुझाव दिया है कि 8 से 12 मई के बीच अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (Andaman and Nicobar Islands) के पास पर्यटन और अपतटीय गतिविधियों और शिपिंग को नियंत्रित किया जाए।

IMD ने अगले 2 दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में आंधी, बिजली, तेज हवाओं के साथ बारिश या बर्फबारी की संभावना जाहिर की है। साथ ही हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ओलावृष्टि (Hailstorm) की संभावना है।

तूफान 'मोचा' के कारण 8 से 12 मई के बीच तेज बारिश और तूफान की चेतावनी-Heavy rain and storm warning between May 8 and 12 due to cyclone 'Mocha'

दक्षिणी हिस्से में कई राज्यों में बारिश की संभावना

देश के दक्षिणी हिस्से (Southern Part) में कई राज्यों में बारिश की संभावना है। IMD ने कहा है कि अगले 5 दिनों के दौरान इस क्षेत्र में बारिश होने की संभावना है।

तूफान 'मोचा' के कारण 8 से 12 मई के बीच तेज बारिश और तूफान की चेतावनी-Heavy rain and storm warning between May 8 and 12 due to cyclone 'Mocha'

5 दिनों के दौरान केरल, महाराष्ट्र और कर्नाटक में गरज, बिजली, के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। 10 और 11 मई को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अत्यधिक भारी बारिश के साथ 8-12 मई के दौरान मध्यम बारिश और 8, 9 और 12 मई 2023 को बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। 8 से 9 मई के दौरान इसी तरह की स्थिति कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र (Konkan, Goa and Madhya Maharashtra) में रहेगी।

Share This Article