बिहार के चार जिलों में भारी बारिश की संभावना, Yellow Alert जारी

News Aroma Media
1 Min Read

पटना: बिहार के चार जिलों में शनिवार को भारी बारिश (Rain) की संभावना है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान के अनुसार आज राज्य के चार जिलों अररिया, सुपौल, मधुबनी, किशनगंज के कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। विभाग ने इन जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग (weather department) के पूर्वानुमान के मुताबिक़ इनमें से कुछ जिलों में झमाझम बारिश होगी तो कहीं हल्के स्तर की बारिश हो सकती है।

ऐसे में इन जिलों के कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ वज्रपात भी होने की संभावना है। विभाग ने लोगों से ऐसे में अपने घरों में ही रहने और खुले में न रहने की भी अपील की है।

मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा में वज्रपात की भी आशंका

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर समेत बिहार के सभी जिलों में भी बारिश का पूर्वानुमान है।

ऐसे में इन जिलों के कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ बारिश (Rain) की संभावना है। साथ ही वज्रपात की भी आशंका है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article