HEC Andolan: HEC के आंदोलनरत कर्मियों को अब AJSU पार्टी के मजदूर संगठन का साथ मिल गया है। पिछले 51 दिनों से अपनी मांगों को लेकर HEC मुख्यालय के सामने आंदोलन कर रहे HEC बचाओ मजदूर जनसंघर्ष समिति (Mazdoor Jan Sangharsh Samiti) को AJSU पार्टी के मजदूर संगठन अखिल झारखंड श्रमिक संघ ने अपना समर्थन दिया है।
AJSU Party के केंद्रीय संगठन सचिव एस अली ने शुक्रवार को कहा कि श्रमिक की लड़ाई सिर्फ बकाया वेतन और ठेका श्रमिकों का Contract Renewal करने की नहीं, बल्कि HEC बचाने का भी है। देश को सुपर पावर बनाने में HEC का बड़ा योगदान है।
भारत के गौरव HEC का संचालन फिर से सुचारू रूप से हो, इसके लिए मजदूरों की जायज मांग पर सरकार और प्रबंधन आपसी तालमेल बनाकर विचार करें।
एस अली ने HEC के मामले पर झारखंड सरकार के रवैये पर भी सवाल खड़ा किया। साथ ही पड़ी जमीन को रैयतों को वापस करने के बजाय प्रबंधन द्वारा बेचन को असंवैधानिक (Unconstitutional) और नियम विरुद्ध करार देते हुए HEC श्रमिकों का बकाया वेतन और Contract Renewal करने की मांग की।
गौरतलब है कि HEC के प्रति BJP नेतृत्व वाली केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के उदासीन रवैये के खिलाफ HEC कर्मी लगातार आंदोलन कर रहे हैं।
वहीं, AJSU पार्टी राज्य में BJP की साथी रही है। ऐसे में AJSU पार्टी के मजदूर संगठन अखिल झारखंड श्रमिक संघ का HEC के आंदोलनरत कर्मियों-श्रमिकों की पंक्ति में खड़ा होना राजनीतिक रूप से बड़े मायने रखता है।