रांची: एचईसी प्रबंधन ने गोपनीयता भंग करने को लेकर हटिया कामगार यूनियन के अध्यक्ष लालदेव सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया है।
वहीं, दूसरी तरफ यूनियन के अध्यक्ष लालदेव सिंह का कहना है कि निदेशक मंडल में बाउंड्री मंजूरी पर मैंने निदेशकों को सिर्फ धन्यवाद दिया है।
क्या है मामला
आवेदन में कहा गया है कि एचईसी निदेशक मंडल की चार नवंबर 2020 को हुई बैठक में आवासीय परिसर के क्वार्टरों में बाउंड्री करने संबंधी प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी थी।
हस्ताक्षर होने के पहले ही यूनियन के अध्यक्ष लालदेव सिंह ने इस निर्णय को मीडिया में दे दिया, जो गोपनियता भंग करने का मामला बनता है।