नीदरलैंड में ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण लगेगा लॉकडाउन

News Aroma Media
1 Min Read

हेग: डच सरकार ने देश में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ने के डर से सख्त लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है।

हेग में शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री रुट्टे ने कहा, मैं इससे उदास हूं कि नीदरलैंड में फिर से लॉकडाउन लगेगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने उनके हवाले से कहा, यह जरूरी है। ओमिक्रॉन बहुत तेजी से फैल रहा है।

नया लॉकडाउन स्थानीय समयानुसार रविवार सुबह 5 बजे से प्रभावी होगा और 14 जनवरी, 2022 तक प्रभावी रहेगा।

रुट्टे के अनुसार, ओमिक्रॉन के कारण हम पांचवीं लहर का सामना करने वाले हैं। ऐसे में हमें कड़ा लॉकडाउन लगाना होगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

केवल सुपरमार्केट, चिकित्सा, व्यवसाय और कार गैरेज जैसी आवश्यक दुकानें खुली रहेगी लेकिन अन्य सभी दुकानें और सभी शिक्षा, खानपान उद्योग, रेस्तरां, संग्रहालय, थिएटर और चिड़ियाघर बंद होने चाहिए।

जेप वैन डिसल ने उन्होंने उम्मीद जताई कि क्रिसमस के तुरंत बाद नीदरलैंड में कोरोनावायरस का ओमिक्रॉन वेरिएंट हावी हो जाएगा।

Share This Article