रांची: हेहल अंचल कार्यालय में चोरी की वारदात (Theft Incident) के बाद रांची के सांसद Sanjay Seth वहां पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान सांसद ने वहां के कर्मचारियों से भी बात की। इसके बाद सेठ ने पूरी घटना पर सवाल उठाए।
सांसद ने कहा कि एक साल में यहां चार बार चोरी हुई। दो चोरी तो लगातार हुई। बावजूद इसके प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
आसपास का बड़ा क्षेत्र असुरक्षित है
उन्होंने कहा कि अंचल कार्यालय में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज रहते हैं। इतना सबकुछ होने के बाद भी प्रशासन के द्वारा सतर्कता नहीं बरता जाना, चोरी के मामले का खुलासा नहीं किया जाना, स्पष्ट रूप से इनकी लापरवाही को दर्शाता है।
सांसद ने कहा कि हेहल अंचल कार्यालय में बाउंड्री तक नहीं है, जिससे यह और भी असुरक्षित है। इसके आसपास का बड़ा क्षेत्र असुरक्षित है।
इस कार्यालय के बगल में सरकारी भवन (Government Building) खाली पड़े हैं। झारखंड पुलिस और जिले के अधिकारियों को चाहिए कि यहां तत्काल पुलिस पिकेट की स्थापना करे।