Helicopter Crashed to Each Other : मलेशियाई नौसेना (Malaysian Navy) ने कहा कि मंगलवार को एक प्रशिक्षण सत्र के दौरान दो सैन्य Helicopter आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए, जिससे उनमें सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई।
नौसेना ने एक संक्षिप्त बयान में बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब हेलीकॉप्टर नौसेना की 90वीं वर्षगांठ के जश्न की तैयारी के लिए उत्तरी पेराक राज्य में एक नौसैनिक अड्डे पर प्रशिक्षण में हिस्सा ले रहे थे।
नौसेना की 90वीं वर्षगांठ अगले महीने है।
बयान के मुताबिक, ”दोनों Helicopter में सवार सभी लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।”
नौसेना (Navy) ने बयान में बताया कि मृतकों की पहचान के लिए शव अस्पताल भेज दिये गए हैं।