नेपाल में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पायलट समेत तीन लोग घायल

हेलीकॉप्टर अरुण पनबिजली परियोजना (Helicopter Arun Hydro Electric Project) से संबंधित निर्माण सामग्री लेकर काठमांडू से संखुवासभा गया था, जहां परियोजना स्थल स्थित

News Desk
1 Min Read

काठमांडू: पूर्वी नेपाल (Eastern Nepal) में शुक्रवार को एक हेलीकॉप्टर (Helicopter) दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे पायलट (Pilot) समेत तीन लोग घायल हो गये। नेपाली सेना (Nepali Army) के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर, Nepal की एक निजी हेलीकॉप्टर सेवा प्रदाता कंपनी का था। यह दुर्घटना संखुवासभा जिले में भोतेखोला नदी (Bhotekhola River) के पास हुई, जहां निर्माण सामग्री ले जा रहा हेलीकॉप्टर एक पेड़ से टकरा गया।

नेपाल में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पायलट समेत तीन लोग घायल- Helicopter crashes in Nepal, three people including pilot injured

हेलीकॉप्टर पर कुल पांच लोग सवार थे

सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना में हेलीकॉप्टर पर सवार ‘सिमरिक एयर हेलीकॉप्टर’ (Simrik Air Helicopter) के पायलट सुरेंद्र पांडे समेत तीन लोग घायल हो गए। हेलीकॉप्टर पर कुल पांच लोग सवार थे।

सूत्रों ने बताया कि पायलट की हालत गंभीर बताई जा रही है जबकि दो अन्य घायलों (Injured) को हवाई मार्ग से उपचार के लिए काठमांडू (Kathmandu) लाया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

नेपाल में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पायलट समेत तीन लोग घायल- Helicopter crashes in Nepal, three people including pilot injured

सतलुज जल विद्युत निगम द्वारा विकसित किया जा रहा

हेलीकॉप्टर अरुण पनबिजली परियोजना (Helicopter Arun Hydro Electric Project) से संबंधित निर्माण सामग्री लेकर काठमांडू से संखुवासभा गया था, जहां परियोजना स्थल स्थित है।

900 मेगावाट की इस परियोजना को भारत के सतलुज जल विद्युत निगम द्वारा विकसित किया जा रहा है।

Share This Article