बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के लिए हरिद्वार से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू

News Aroma Media
1 Min Read

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार से दो धामों बद्रीनाथ और केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत की गई है। पहले दिन 14 यात्रियों ने इस सेवा का लाभ लिया।

देवभूमि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से राहत मिलने के बाद चार धाम यात्रा भी शुरू कर दी गई है। यात्रा के लिए टैक्सी और यात्री अपने निजी वाहनों से जा रहे हैं।

धर्मनगरी में फोटोमीट्रिक पंजीकरण  सुविधा

यात्रियों को धर्मनगरी में फोटोमीट्रिक पंजीकरण की भी सुविधा दी गई है। ताकि उन्हें पंजीकरण कराने के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े। अब एक निजी कंपनी की ओर से दो धामों के लिए हरिद्वार पहुंचने वाले यात्रियों के लिए हेली सेवा शुरू की है।

हेलीकाप्टर से कंपनी की ओर से बदरीनाथ और केदारनाथ धाम तक यात्रियों को पहुंचाया जाएगा। शहर के निकटवर्ती गांव श्यामपुर से हेली सेवा शुरू कर दी गई है। यात्रियों के लिए 16 सीटर एमई-17 हेलीकाप्टर लगाया गया है।

जो यात्रियों को लेकर बदरीनाथ और केदारनाथ लेकर जाएगा। हेली सेवा शुरू होने से चार धाम यात्रियों के लिए यात्रा और भी आसान बन सकेगी। इससे खासकर बच्चों और बुजुर्गों को यात्रा करने में काफी राहत मिलेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article