Second Marriage Case: कासगंज में एक युवक ने UP Police पर जबरदस्ती उसकी दूसरी शादी (Second Marriage) कराने का आरोप लगाया है। युवक का कहना है वह पहले से शादीशुदा है उसकी पत्नी और 5 साल की बेटी है।
जब पत्नी को दूसरी शादी की बात पता चली तो वह नाराज होकर मायके चली गई। अब पत्नी आत्महत्या (Suicide) करने की धमकी दे रही है।
यह मामला कासगंज के सोरों थाना क्षेत्र का है। पीड़ित युवक ने पुलिस पर जबरन उसकी दूसरी शादी कराने का आरोप लगाते शिकायत दर्ज कराई है। उसका कहना है कि पुलिसवालों की वजह से वह फंस गया है, उसकी शादीशुदा जिंदगी बर्बाद होती नजर आ रही है। युवक ने बताया कि वह हरियाणा में निजी कंपनी में नौकरी करता है।
पहली पत्नी नाराज होकर चली गई मायके
वहीं, कासगंज की रहने वाली एक युवती भी उसकी सहकर्मी है। युवती के पिता का निधन हो चुका है और वह बीमार रहती थी। युवती की मां ने इलाज कराने में रुचि नहीं दिखाई, तो युवक ने ऑफिस के सहकर्मियों के साथ मिलकर उसकी मदद की और उसका इलाज कराया, लेकिन युवती से नजदीकी का दावा करते हुए उसकी मां ने युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी।
युवक का आरोप है कि पुलिस ने उसे थाने बुलाया और बातचीत के बाद जबरन उसकी शादी उस युवती से करा दी। शादी की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
इस घटनाक्रम के चलते युवक की पहली पत्नी नाराज होकर मायके चली गई और अब आत्महत्या की धमकी दे रही है। युवक ने SP कासगंज से न्याय की गुहार लगाई है। SP ने इस मामले की जांच CO कासगंज को सौंप दी है। अब पुलिस मामले की सत्यता की जांच कर रही है।