रामगढ़ में हेल्पिंग हैंड संस्था ने शहरी जलापूर्ति योजना को पूरा करने के लिए किया अनशन

News Aroma Media
2 Min Read

रामगढ़: रामगढ़ शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति योजना फेज 2 को अविलंब पूरा करने के लिए हेल्पिंग हैंड नामक सामाजिक संस्था के सदस्यों ने अनशन किया।

गुरुवार से शुरू हुए अनिश्चितकालीन अनशन के दौरान छावनी परिषद सीईओ को एक ज्ञापन भी सौंपा गया।

ज्ञापन में वार्ड नंबर 1 और 2 की जनता की मांगों को भी शामिल किया गया है।

संस्था के सदस्यों ने कहा कि रामगढ़ शहरी जलापूर्ति योजना फेज 2 के कार्य को अभिलंब शुरू किया जाए, एक समयावधि निर्धारित की जाए कि कब तक उपरोक्त योजना को अंतिम रूप दे दिया जाएगा एवं वार्ड नंबर एक एवं दो के घर-घर में पाइपलाइन द्वारा शुद्ध पेयजल पहुंच जाएगा।

संस्था के संयोजक उज्जवल महतो ने कहा कि 19 दिसंबर के बाद से ही शहरी जलापूर्ति योजना की शुरुआत तो की गई है। लेकिन संस्था के द्वारा रखी गई तीन मांगों को पूर्ण रूप से पूरा नहीं किया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

आज आधुनिक भारत में गांव-गांव में पाइपलाइन से जलापूर्ति हो रही है। लेकिन रामगढ़ शहरी क्षेत्र का वार्ड नंबर 1 और 2 में आम जनता को पाइपलाइन से पानी नहीं मिल रहा है। गर्मी के दिनों में पूरा क्षेत्र भीषण जल संकट से जूझता है।

इस आमरण अनशन में मुख्य रूप से सुरेश लोहरा, कमल सिंह, राजेंद्र प्रसाद , धर्मेंद्र कुमार , गौरव कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

Share This Article