रांची: रांची जिला प्रशासन ने मंगलवार को आत्महत्या के मामलों की रोकथाम के लिए पहल करते हुए हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की है।
केंद्रीय मन:चिकित्सा संस्थान, रांची (सीआईपी) के सहयोग से शुरू की गई यह हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे कार्य करेगी, जिस पर कॉल कर लोग परामर्श ले सकते हैं।
जिला प्रशासन और सीआइपी के संयुक्त पहल से शुरू की गई आत्महत्या रोकथाम हेल्पलाइन पर विशेषज्ञों द्वारा सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
उदास, अवसादग्रस्त लोग हेल्पलाइन नंबर 9334915053 और 9334915046 पर कॉल कर निशुल्क सलाह ले सकते हैं।
इन हेल्पलाइन नंबर पर विशेषज्ञ जरूरतमंदों की मदद के लिए मौजूद रहेंगे।
उपायुक्त छवि रंजन ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में लोगों के सामने आर्थिक और रोजगार की समस्या आई।
जिसके कारण कई लोग अवसाद में आये।
आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा आत्महत्या रोकथाम हेल्पलाइन की शुरूआत की गई है। हमें उम्मीद है कि इससे लोगों को समय पर लाभ मिलेगा।