हेमंत सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में पूरी तरह विफल रही है: आरती कुजूर

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

रांची: भाजपा महिला मोर्चा की बैठक मंगलवार को मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यालय में हुई।

बैठक में ओरमांझी हत्याकांड, सिमडेगा हत्याकांड से लेकर पूरे राज्य में बच्चियों एवं महिलाओं पर हो रहे दुष्कर्म व हत्या की घटना कड़ी आपत्ति जतायाl आरती कुजूर ने कहा कि राज्य में बढ़ रहे दुष्कर्म और हत्या की घटना में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है और जितनी तेजी से झारखंड सरकार को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए वह नगण्य है।

ओरमांझी की घटना ने महिलाओं की सुरक्षा में हेमंत सरकार सरकार की लापरवाही दिखाती है।

हेमंत सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में पूरी तरह विफल रही है। अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है।

प्रत्येक जिले में प्रतिदिन कई महिलाएं दरिंदों के दरिंदगी के शिकार हो रहे हैं l इसलिए अब चुप रहना कतई उचित नहीं है लड़ाई आर-पार लड़ना होगा l

- Advertisement -
sikkim-ad

महिला मोर्चा की प्रदेश प्रभारी आरती सिंह ने कहा कि हेमंत सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में पूरी तरह विफल है तथा हरमू की घटना में अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए निर्दोषों को झूठे मुकदमे में फंसाने का षड्यंत्र कर रही है।

बैठक में विशेष रुप से भाजपा के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह और प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने कहा कि वर्तमान में हेमंत सरकार की प्राथमिकता सूची में महिलाओं की सुरक्षा नहीं ।

बैठक में मंजूलता दुबे, पिंकी खोया,अनीता गाड़ी, बबीता वर्मा,लक्ष्मी कुमारी, बबीता झा,रेनू तिर्की,कुमुद झा,माधुरी देवी सहित अन्य महिलाएं उपस्थित थी।

Share This Article