रांची: BJP प्रदेश कार्यालय में बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष एवं MP दीपक प्रकाश (Deepak Prakash) से आंदोलनरत राज्य के पारा चिकित्सा कर्मियों (Para Medical Personnel) ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राज्य के पारा चिकित्सा कर्मियों की समस्याओं को लेकर हेमंत सरकार (Hemant Sarkar) संवेदनहीन है।
उन्होंने कहा कि अपनी समस्याओं को लेकर ये चिकित्सा कर्मी (Medical Personnel) लगातार आंदोलन कर रहे। लेकिन सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रहा।
राज्य सरकार बार बार लोगों को छल रही है
उन्होंने कहा कि ये वही पारा चिकित्सा कर्मी हैं, जिन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर कोरोना में लोगों की जान बचाई है। दिन-रात सेवा की है।
यह सरकार नई नौकरी तो दे नहीं रही उल्टे जो न्यूनतम मानधन (Minimum Wage) में काम कर रहे उन्हें भी हटा रही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बार बार लोगों को छल रही है।