रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) की विधायक सीता सोरेन ने विधानसभा में बजट सत्र के दौरान मंगलवार को कटौती प्रस्ताव के खिलाफ अपनी राय रखी। इस क्रम में उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार लगातार राज्य के विकास के लिए काम कर रही है।
सरकार ने ITI संस्थानों का 2023–24 में अपग्रडेशन करने का फैसला लिया है।
इसका लाभ छात्रों को मिलेगा। मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी 275 रुपये से बढ़ाकर 335 रुपये की गई। इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा योजना (Social Security Scheme) के तहत पांच योजनाओं में मजदूरों को 2200 करोड़ का लाभ दिया गया।
अधिकारियों ने तमिलनाडु जाकर मजदूरों से की बातचीत
सीता सोरेन (Sita Soren) ने कहा कि तमिलनाडु में झारखंड के मजदूरों से मारपीट किए जाने के मामले का उल्लेख करते हुए सीता सोरेन ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा।
इसके बाद यहां से अधिकारी गए और लगभग 800 मजदूरों से बात की। उन्हें सुरक्षा दिया दी।
बालू के अवैध खनन पर रोक जरूरी
Sita Soren ने बताया कि NGT ने बालू खनन पर रोक लगाई थी, अब तक राज्य में बालू खनन रुका हुआ है।
राजस्व का नुकसान हो रहा। सरकार बालू के अवैध खनन पर रोक लगाए। बालू की किल्लत से आम लोगों को कठिनाई हो रही।
आवास योजना (Housing Scheme) का लाभ नहीं मिल पा रहा है।