Shubhendu Adhikari said: पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने बलियापुर और चंदनकियारी में मंगलवार काे आयोजित परिवर्तन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि परिवर्तन यात्रा के माध्यम से झारखंड के हर कोने में जाकर जनता को जागरूक किया जा रहा है ताकि राज्य में भारतीय संस्कृति, जनजातीय मूलवासी संस्कृति और सनातन धर्म की रक्षा करने वाली सरकार स्थापित की जा सके।
वर्तमान में ED गठबंधन की सरकार झारखंड में हमारी सांस्कृतिक धरोहर को समाप्त करने और तुष्टीकरण की राजनीति करने में जुटी हुई है।
अधिकारी ने कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की गलत नीतियों के कारण बांग्लादेशी रोहिंग्या देश में घुसपैठ कर रहे हैं और झारखंड में भी डेमोग्राफी चेंज हो रहा है।
यह इंडी गठबंधन की भ्रष्टाचारी सरकार की देन है, जो बेहद चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि झारखंड की वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार ने अपने किसी भी वादे को पूरा नहीं किया है।
हेमंत सरकार ने पांच लाख नौकरियां देने का वादा किया था लेकिन उसे पूरा नहीं किया। हर गरीब परिवार को 72 हजार रुपये और चूल्हा खर्च के लिए 2000 रुपये देने का वादा भी अधूरा रह गया। अब जब सरकार को अहसास हो गया है कि वह जाने वाली है, तो 1000 रुपये देने की घोषणा कर रही है।
अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कोयला और खनन घोटाले में शामिल रहे हैं और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलमगीर आलम गो तस्करी और टेंडर घोटालों में फंसे हैं।
ED द्वारा उनके घर से करोड़ों रुपये बरामद किए गए हैं। अधिकारी ने कहा कि झारखंड में BJP की लोकसभा चुनावों में बढ़त थी और इस विधानसभा चुनाव में BJP और भी अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी।
उन्होंने कहा कि BJP की सरकार बनने पर सिंदरी में फिर से उद्योग स्थापित किए जाएंगे और राज्य में युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। BJP ही झारखंड में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं, सड़कों और सेतु निर्माण का कार्य कर सकती है। बंगाल और झारखंड के भाजपा कार्यकर्ता मिलकर इस भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकने का कार्य करेंगे।
अधिकारी ने सभा में उपस्थित लोगों से अपील की कि इस परिवर्तन यात्रा के माध्यम से हर बूथ और क्षेत्र में भाजपा को मजबूती से खड़ा करें ताकि झारखंड में विकास और समृद्धि के नए युग की शुरुआत हो सके।