हजारीबाग: बोकारो (Bokaro) MLA बिरंची नारायण ने कहा कि CM हेमंत सोरेन (Hemant Soren) का तीन साल का कार्यकाल लूट और भ्रष्टाचार (Corruption) से भरा रहा।
हेमंत सरकार ने राज्य की जनता को सिर्फ गुमराह करने का काम किया है। सरकार बैनर पोस्टर (Banner Poster) के माध्यम के से भले ही तीन साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिना रही हो पर इनके तीन साल के कार्यकाल में सिर्फ लूट, Corruption की बढोतरी हुई है।
बिरंची नारायण अटल भवन के BJP कार्यालय में गुरुवार को पत्रकारों को बातचीत कर रहे थे।
सरकार ने तीन साल में मात्र 357 नौकरी दी
उन्होंने कहा कि राज्य का विकास होने के बजाय राज्य में विनाश हुआ है।चरमराई विधि व्यवस्था (Law Enforcement) को लेकर राज्य में दिन प्रतिदिन राज्य में ग्राफ बढ गया है।
युवाओं को पांच लाख रोजगार देने के नाम पर सत्ता में आई सरकार ने तीन साल में मात्र 357 नौकरी दी। अपनी भ्रष्टाचार (Corruption) और नाकामियों को छुपाने के लिए सरकार जल्दबाजी में 1932 का कार्ड बिना नियोजन नीति को स्पष्ट किए विधान सभा (Assembly) में पास करवाया। पर इसे लागू करने की जगह नौंवी अनुसूची में शामिल करने के लिए केन्द्र को भेजकर लटकाने का काम किया है।