रांची: झारखंड की हेमंत सरकार को गिराने के प्रयास का मामला अब हाईकोर्ट की दहलीज तक पहुंच गया है। मामले में पंकज यादव ने हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की।
याचिका में कांग्रेसी विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह को प्रतिवादी बनाया गया है।
साथ ही कहा गया है कि अनूप सिंह के मोबाइल कॉल डिटेल की जांच की जाए, ताकि पता चल सके कि उन्हें इस बात की जानकारी कहां से मिली कि विधायकों की खरीद-फरोख्त होने वाली है।
यह भी पता लगाया जाए कि जब वे विदेश गए थे, तो किनसे मिले थे।
क्या है जनहित याचिका में
जनहित याचिका दाखिल करने वाले पंकज यादव ने कहा है कि आखिर कब तक झारखंड में विधायकों की खरीद-फरोख्त का मामला चलता रहेगा।
इसमें पिछले छह महीनों में दिल्ली जाने वाले सभी विधायकों की जांच करने की मांग की गई है।
याचिका दाखिल करने वाले पंकज यादव ने मांग की है कि सीबीआई, इनकम टैक्स और ईडी इसकी जांच करे।