न्यूज़ अरोमा रांची: एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा रांची के बैनर तले जिले के विभिन्न प्रखंडों के पारा शिक्षकों ने बंधु तिर्की, खिजरी विधायक राजेश कछप और तमाड़ विधायक विकास सिंह मुंडा के आवास पर हजारों की संख्या में पारा शिक्षकों ने रविवार को धरना दिया।
इस दौरान पारा शिक्षकों की मांगों का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिल कर पारा शिक्षकों की सेवा स्थायी करने का वादा पूरा करने का आग्रह किया।
अपनी मांगों के समर्थन में नारा देते हुए झारखंड सरकार से अपना वादा पूरा करो, पारा शिक्षक एकता जिंदाबाद, इंकलाब जिंदाबाद के के साथ अपनी आवाज़ बुलंद की।
आवास घेराव कार्यक्रम का नेतृत्व पारा शिक्षक संघ के रांची जिला अध्यक्ष मोहम्मद शकील कर रहे थे।
बंधु तिर्की के आवास घेराव कार्यक्रम का नेतृत्व रांची जिला महामंत्री महावीर पहाण ने की।
विधायक राजेश कश्यप जी ने सभा स्थल में आकर लोगों को संबोधन किया उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों के समस्या को जड़ से निदान करने के लिए काम कर रहे हैं, भरोसा रखें बहुत जल्द झारखंड की हेमंत सरकार सभी पारा शिक्षकों को खुशखबरी देगी।
इधर पारा शिक्षकों से बंधु तिर्की, विकास सिंह मुंडा ने भी आश्वासन देते हुए कहा कि आप सभी का काम अवश्य होगा।
पारा शिक्षकों को आश्वस्त किया की ये आप की सरकार है जरूर आपका काम होगा।
बता दें की 24 जनवरी को राज्य के मंत्रियों व 10 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास के घेराव कार्यक्रम की भी योजना है।
पारा शिक्षकों ने कहा है की हेमंत सरकार अपनी चुनावी सभा एवं घोषणा पत्र में पारा शिक्षकों को स्थायीकरण व वेतनमान देने का वादा पूरा करे अन्यथा पारा शिक्षक उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।
पारा शिक्षकों की मुख्य मांगें
सूबे के सभी 6500 पारा शिक्षकों के स्थायीकरण व वेतनमान के लिए प्रस्तावित नियमावली पारा शिक्षक के प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझाव के आधार पर लागू हो।
अप्रशिक्षित व एनसी अंकित पारा शिक्षकों के विगत 19 माह से रोके गए मानदेय का भुगतान किया जाए।
आंदोलन के समय पूर्व की सरकार द्वारा रांची व राज्य के विभिन्न थानों में पारा शिक्षकों पर दर्ज मुकदमे को वापस लिया जाए।
प.सिंहभूम के 69 सहित विभिन्न जिलों के पारा शिक्षकों के विगत वित्तीय वर्ष के कतिपय कारणों तथा बायोमेट्रिक उपस्थिति।
विभागीय कार्रवाई आदि का बकाया मानदेय भुगतान किया जाए, टेट विसंगति को दूर करते हुए मानदेय का भुगतान किया जाए।